Karwa Chauth 2020: करवा चौथ के दिन नहीं लगेगी प्यास, सरगी में खाएं ये चीज | Boldsky

2020-11-03 89

The festival of Karva Chauth will be celebrated on the 4th of this month. In such a situation, all women stay hungry all day long and keep a fast for their husband's long life. A sargi is eaten only in the morning. In such a situation, women often get hungry. But living without water can be a bit difficult. In such a situation, today we tell you about some such things, by eating which you will not feel thirsty throughout the day. In such a situation, you will be able to keep your fast properly.

करवा चौथ का त्योहार इस महीने की 4 तारीख को मनाया जाएगा। ऐसे में सभी महिलाएं दिनभर भर भूखी-प्यासी रह कर अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। इसमें सिर्फ सुबह के समय सरगी खाई जाती है। ऐसे में भूख तो अक्सर महिलाएं बर्दाश कर लेती है। मगर पानी के बिना रहना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं, जिसे खाने से आप आपको दिनभर प्यास नहीं लगेगी। ऐसे में आप अपना व्रत सही तरीके से रख पाएगी।

#KarwaChauth2020 #KarwaChauthSargiFoodItem

Videos similaires